Youtube Channel कैसे बनाएं-2025 के Top तरीके

Youtube channel kaise banayen

तो दोस्तों अगर आप भी सोच रहे हो की Youtube Channel कैसे बनाएं  “(Youtube Channel kaise banaye)” तो आप बिलकुल सही जगह आये हो मै आपको Step by Step बताऊंगा बस आपको अच्छे से समझना है और Steps को Follow करना है

Table of Contents

आज की डिजिटल दुनिया में Youtube केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं है क्यूंकि Youtube के द्वारा आप अपनी कला और हुनर को लोगो के साथ शेयर भी कर सकते है चाहे आप एक कुछ भी वीडियो बनाकर लोगो के साथ साझा कर सकते हो इस से केवल आप मनोरंजन ही नहीं बल्कि मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है

हाँ दोस्तों आज के समय में हर कोई यही चाहता है की वह भी एक Youtuber बने और अपनी जिंदगी बदल सके और बहुत सारा पैसा कमा सके अगर आप चाहते है Youtube Channel कैसे बनाएं और पैसे कमाना चाहते है तो मई आपको इस लेख में पूरी जानकारी दूंगा इसको पढ़े और Follow करके आप अपना एक नया Youtube चैनल बना सकते है

1.YouTube Channel क्या है?और एक Youtube Channel कैसे बनाएं ?

Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप अपना कोई भी वीडियो अपलोड करके लोगो के साथ जुड़ सकते है लोगो के साथ अपनी वीडियो को साझा कर सकते है बस आपको उस पर अपना एक Youtube चैनल बनाना होता है फिर आप हर रोज नए नए वीडियो डालकर इस पर Grow कर सकते है

आज के समय में Youtube के द्वारा करोडो लोग पैसा कमा कर अच्छी खासी ज़िंदगी जी रहे है Youtuber बनना आज के समय में इतना मुश्किल काम नहीं है लेकिन जितना आप सोच रहे है उतना आसान भी नहीं है बस मेहनत करना सबसे ज्यादा जरूरी है

2. YouTube Channel के क्या फायदे है ?

एक Youtube चैनल बनाने से आपको बहुत से फायदे मिलते है जो यहाँ बताये गए है जैसे :-

  • Youtube चैनल से आप दुनिया भर के लोगो के साथ अपनी दिनचर्या शेयर कर सकते है
  • Youtube चैनल से आप अपनी खुद की पहचान बना सकते है
  • Youtube चैनल से आप अपनी ज़िंदगी को बदल सकते है
  • Youtube चैनल से आप अपनी हर ख्वाहिश को पूरा कर सकते है
  • Youtube चैनल से आप हमेशा खुश रह सकते है
  • Youtube चैनल से आप कमाई कर सकते है बहुत सारा पैसा कमा सकते है

Youtube चैनल से आप अपना कोई भी हुन्नर पूरी दुनिया को दिखा सकते है

3. YouTube Channel शुरू करने से पहले क्या करें ?

3.1 उद्देश्य स्पष्ट करे

 सबसे पहले तो आपको अपने Youtube चैनल बनाने का उद्देश्य क्या है इसको स्पष्ट करना है आपको ये जानना जरूरी है आपका उदेस्य क्या है और क्यों आप ये चैनल बना रहे है क्यूंकि आप ये नहीं सोच कर चलोगे आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने में बहुत मुश्किल आएगी इस लिए अपने उदेश्य को जाने फिर ही अपना काम स्टार्ट करे ताकि आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने में आसानी हो और अपने टारगेट तक जा सको।

3.2 निच (Niche) का चयन करें

Youtube चैनल बनाने से पहले आपको अपने निच का चयन करना है की आपको किस Topic पर अपना वीडियो बनाना है क्यूंकि आपको अपना Youtube Channel बनाने के लिए एक बेहतर Topic ही बनाना पड़ेगा अलग अलग तरह के वीडियो आप एक चैनल पर नहीं डाल सकते है इसलिए पहले अपने niche (Topic ) को चुनना बहुत जरूरी होता है

Youtube चैनल के लिए बहुत से निच (Topic) होते है जैसे :- Tech Youtube Channel, Vlog Youtube Channel, Entertenment Youtube Channel, Health Youtube Channel, Education Youtube Channel, Travel Youtube Channel, Gaming Youtube Channel इत्यादि।

3.3 Competition को जाने

अपनी niche (Topic) को चुनते समय आपको ये जरूर जानना है की जो Topic आप चुन रहें है उसपर कितना Competition चल रहा है उसके बारे में पता कर ले क्यूंकि अगर आप कोई ऐसा Topic चुनते है जिस पर Competition ज्यादा है तो उस पर आपको Grow करने में समय लग जायेगा ऐसा नहीं है की आप Grow नहीं कर सकते थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन एक दिन ऐसा जरूर आएगा की आप दुनिया के Famous Youtubers में गिने जाओगे।

3.4 Target Audience की पहचान करें

Youtube चैनल बनाने से पहले आपको अपनी Target Audience को जानना बहुत जरुरी है क्यूंकि आप जो भी वीडियो बनाओगे वो आप किसको  दिखाना चाहते हो  मेरा मतलब है की आपकी वीडियो कोण देखने वाला है उसका चयन करे जैसे की किस उम्र के लोग आपकी वीडियो देखेंगे या कोनसी जगह के लोग आपकी वीडियो को देखेंगे कोनसी भाषा में आपकी वीडियो है और कहाँ की Audience आपकी वीडियो को देखने वाली है ये सभी बातें आपको चैनल बनाने से पहले ही सोच कर रखना है।

4. YouTube Channel बनाने की प्रक्रिया (Youtube Channel Kaise बनायें )

Step 1: Google अकाउंट बनाएं

Youtube चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहला काम ये करना है की आपको एक नया Professional Google Account (Gmail Id) बनाना है देखिये दोस्तों हो सकता है आपके पास पहले से ही एक Google Account (Gmail Id) हो सकती है लेकिन मैं आपको मेरे हिसाब से बताना चाहता हु की आप एक नया Gmail Id  बनांयें। आप सोच रहें होंगे की एक नए Gmail की क्यों जरूरत पड़ती है।

दोस्तों आपको ये पता होना बहुत जरुरी है Youtube के लिए एक Professional Gmail होना बहुत जरूरी है जो आपके Youtube चैनल के नाम से मिलता जुलता ही हो  कोई भी पुरानी  Gmail होगी तो उस पर आपको पहले से ही बहुत से Mail वगैरा आये होंगे तो आपको इसमें अगर कोई भी आपके Youtube चैनल के द्वारा Mails भेजे जायेंगे तो आपको उन्हें ढूंढने में बहुत मुश्किल होगी और दुसरी बात एक नया अकाउंट होगा तो यूट्यूब को भी पता लगेगा की आपने सब कुछ नए सिरे से शुरू किया है इसमें आपको Grow करने में बहुत मदद मिलती है।

Step 2: Google अकाउंट से YouTube पर लॉगिन करें

Gmail Id बनाने के बाद आपको अपने Youtube Application में जाना है और उसी Gmail से आपको लॉगिन  अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें और “Your Channel” पर जाएँ।

Step3. Youtube Channel सेटअप करें (Channel Setup)

जब आप Your प्रोफाइल पर क्लिक करते है तो आपको चैनल बनाने का विकल्प मिलता है और आपको चैनल नाम का ऑप्शन मिलता है आप चाहे तो आपन Youtube चैनल अपने नाम से भी बना सकते है या कोई भी ब्रांड या अपने निच (Topic) के हिसाब से भी अपने चैनल का नाम रख सकते है वैसे मई आपको बता दूँ की जितना हो सके छोटा नाम ही रखें जितना हो सके अच्छा Channel Setup करें

Step4. Youtube प्रोफ़ाइल तस्वीर और बैनर आर्ट अपलोड करें

आपके Youtube चैनल का logo (Profile) लगाने के लिए आपको अपनी खुद की या कोई आपके द्वारा डिजाइन की गयी कोई फोटो लगानी है जो की एक बेहतर फोटो हो उसके साथ ही आपको बैनर आर्ट को भी लगाना है बैनर आर्ट भी आप खुद के हिसाब से डिजाइन करके लगा सकतें है परन्तु वो देखने में सुन्दर लगना चाहिए। इसे आप बहुत से फ्री टूल्स की मदद से भी बना सकते है।

Step5. अपना Youtube Channel कैसे कस्टमाइज़ करें

आपको अपने Youtube studio में जाना है उसके बाद चैनल कस्टमाइज़ेशन पर जाकर आप अपने हिसाब से चैनल को कस्टमाइजेशन कर  है और एक बेहतर रूप प्रदान कर सकते है

Step6.Youtube Channel की प्रॉपर सेटिंग्स कैसे करे

Youtube चैनल की बेहतर सेटिंग करने के लिए आपको Chrome Browser पर जाना है वह आपको search करना है “Studio.Youtube.com” इसको सर्च करते ही आपका desktop Window खुल जायेगा इसमें आपको देखना है की आपका जो Youtube चैनल आपने बनाया है वही ओपन हुआ है इसके बाद आप देखोगे की Left कॉर्नर में नीचे की तरफ आपको Setting का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है उसमे आपको आपके चैनल की सभी सेटिंग्स करनी होती है जैसे :-भाषा, category, चैनल कीवर्ड्स, इत्यादि।

5. YouTube पर पहली वीडियो कैसे पोस्ट करें

दोस्तों आपने अपना खुद का Youtube चैनल तो बना लिया है अब मै आपको इस पर वीडियो अपलोड करना सिखाऊंगा वैसे Youtube पर वीडियो अपलोड करना बहुत आसान है आप मेरे बताये स्टेप को Follow करके आसानी से अपना वीडियो अपलोड कर पाएंगे

Step1. Youtube App या Website खोलें

सबसे पहले आपको Youtube को खोलना है अगर आप मोबाइल चला रहे है तो उसमे Youtube का App होता है लेकिन अगर आप कंप्यूटर चला रहे है तो आपको Youtube की Website Youtube.com पर जाना पड़ेगा।

Step 2. Upload बटन पर जाये

जैसे ही आप Youtube खोलते है Footer Bar में आपको (+) का Icon दिखेगा उस पर क्लिक करे उसमे आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे

٠ Video (वीडियो )

٠ Short (शॉर्ट )

٠ Live  (लाइव )

٠ Post (पोस्ट )

इसमें आपको Video वाले ऑप्शन को चुनना है अगर आपको Short अपलोड करना है तो आप Short वाले ऑप्शन का चयन कर सकते है।

Step 3. Video फाइल चुने

जैसे ही आप Video वाले ऑप्शन को चुनते है आपके सामने आपके Mobile की सारी Video दिखाई देगी उसमे से आपको जो भी Video या Short Video अपलोड करनी है उसका चयन करे उस पर Ok करे।

Step 4. Video का Title और Discription भरें

आप जो भी Video अपलोड करने जा रहे है उसके लिए आपको अच्छा सा Title लिखना है जो की clickable हो जिसको पढ़ते ही आपके Viewer उस पर क्लिक करे और आपकी Video को ओपन करे उसके बाद आपको Video का Discription भरना है Discription आपकी Video से Releted ही डालना है।

Step 5. HashTags जोड़े

आपको अपनी वीडियो के अनुसार हैशटैग का इस्तेमाल करना है क्यूंकि हैशटैग आपकी Video को Viral करने में बहुत ज्यादा हेल्प करते है हैशटैग आपकी वीडियो के आधार पर ही Add करना है अलग से कोई हैशटैग नहीं लगाना वार्ना आपकी Video Viral होने में दिक्कत हो सकती है या वायरल होने में समय लग सकता है।  

Step 6. Video का थंबनेल चुनें

इसके बाद में आपको अपनी Video का Thumbnail चुनना है जो की आपकी Video का Featured Image कहलाता है आपकी Video का Thumbnail बहुत ज्यादा Important होता है इसलिए आप ऐसा Thumnail डिज़ाइन करे की जिसको देखते ही Viewer को लगे की आपकी वीडियो बहुत ज्यादा अच्छी है ताकि Viewr Thumbnail देखते ही उस पर क्लिक करे और Video को Open करें इसलिए एक अच्छा सा Thumbnails बनांयें Thumbnails design करने के लिए Online आपको बहुत सारी Applications मिल जाएगी जहा से आप एक बेहतर Thumbnail डिज़ाइन कर सकते है।

Step 7. Category और Playlist सेट करे

इसके बाद आपको अपनी Video की Category को Select करना है आपकी वीडियो उसी के Hisab से Youtube आगे भेजेगा आपकी Video जिस भी केटेगरी  हो आपको वही चुनना है जैसे Tech, Vlog, Entertenment, Gaming, News इत्यादि। इसके साथ ही आपको अपनी वीडियो के साथ Playlist भी ऐड कर सकते हो अगर आप कोई Course वगेरा पर वीडियो बना रहे है।

Step 8. ऑडियंस सेटिंग (Audience Setting)

इसके बाद आपको अपनी Video किसको दिखाना चाहते हो उसके लिए आपको Settings करना पड़ता है यहां आप से पूछा जाएगा कि क्या यह वीडियो बच्चों के लिए है या नहीं  सही ऑप्शन चुनें ताकि आपकी वीडियो सही दर्शकों तक पहुंचे। 

Step 9. विज़िबिलिटी सेट करें

यहाँ आपको Visiblity के लिए 3  ऑप्शन मिलते है

٠ Public – इसमें आपकी वीडियो हर कोई देख सकता है इसमें हर किसी के सामने आपकी Video भेजी जाएगी

٠ Unlisted – इसमें आपकी Video सिर्फ वही देख सकेंगे जिनके पास आपकी Video का Link होगा

٠ Private  –  इसको करने से आपकी Video आपके आलावा किसी को भी नहीं दिखेगी

इनके आलावा भी Youtube आपको एक Option और देता है वो है Schedule

٠ Schedule – इसमें आप अपने हिसाब से समय का चुनाव कर सकते  ससमय पर आप Video को Upload करना चाहते है जैसे की आपको लगता है की किसी निश्चित समय पर आपको वीडियो डालना है लेकिन उस समय आपको कोई अलग काम हो या आप Bussy रहने वाले है तो आप एक निश्चित समय का चुनाव कर सकते है आपकी वीडियो अपने आप उसी समय Public हो जाएगी बस आपका Internet चालू होना जरुरी है।

इसमें से आपको Public ऑप्शन ही चुनना है आपकी Video तुरंत ही Upload हो जाएगी।

Step 10. Video को शेयर करें

जैसे ही आपकी Video Publish यानि Post हो जाती है आपको अपनी Video का लिंक अपने दोस्तों को और अपने Whatsapp Groups में शेयर करना है ताकि आपकी Video वायरल हो सके।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हु मेरे द्वारा बताये गए Step by Step Guide Youtube Channel कैसे बनाएं आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा दोस्तों 2025 में ही अपना एक नया चैनल Open कीजिये और अपनी Youtube की Jurny को Start कीजिये बस आपको नियमितता के साथ अपने Youtube चैनल पर Video डालते रहना है और हाँ आपको बस धैर्य रखना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा इसके साथ साथ आपको मेरे द्वारा बताये गए Steps को फॉलो करते रहना है एक दिन आप जरूर एक Youtuber बन जाओगे मेने आपको सभी जरूरी जानकारियां देदी है तो देर किस बात की जल्दी कीजिये और आज ही अपना नया Youtube Channel बना लीजिये और Bright Career की शुरुआत कीजिये  👍Best Of Luck Friends 😊

सवाल-जवाब (FAQs)

Youtube Channel बनाने में आपको कोई भी पैसा नहीं खर्च करना पड़ता क्यूंकि Youtube आपसे चैनल के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करता है।

आप एक ही Youtube App पर जितना चाहो उतने Youtube Channel बना सकते हो लेकिन आपको अलग अलग Gmail की और अलग फ़ोन नंबर की जरूरत पड़ती है। एक ही Gmail ,नंबर से आप अलग अलग Youtube Channel नहीं बना सकते है।

दोस्तों आप एक बेहतर Youtube Channel बनाने के लिए मैने आपको इस लेख में बता दिया है पैसा कमाने के लिए आपको अपने चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए apply करना पड़ेगा तभी आपको पैसे मिलने स्टार्ट होते है

आपको अपने चैनल के लिए अच्छा सा नाम चुनना है जो की आपके निच (Topic) के हिसाब से ही हो ऑर्डर आपको Youtube Channel नाम जयादा बड़ा नहीं रखना है और ऐसा नाम रखे जो की आसानी से सर्च किया जा सके।

आपको Youtube पर 1000 Subscriber करने में कोई फिक्स समय नहीं लगता लेकिन अगर आपका वीडियो अच्छा होगा तो हो सकता है आप एक महीने में ही 1000 Subscriber बढ़ा सकते हो ये आपकी वीडियो क्वालिटी पर ही निर्भर करता है।

1 thought on “Youtube Channel कैसे बनाएं-2025 के Top तरीके”

Leave a Comment