आजकल हर कोई अतिरिक्त कमाई के अवसर ढूंढ रहा है, चाहे वो छात्र हो या नौकरीपेशा। डिजिटल दुनिया ने हमें कई ऐसे प्लेटफॉर्म दिए हैं जहां से हम पैसे कमा सकते हैं इनमें से एक है अपनी वेबसाइट। इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी खुद की Website Kaise Banaye और Online पैसा कैसे कमायें आपने देखा होगा कि कई लोग अपने लैपटॉप या मोबाइल से ही अच्छी कमाई कर रहे हैं आप भी ऐसा कर सकते हैं बस इस लेख को ध्यान से पढ़ें और दिए गए निर्देशों का पालन करें जल्द ही आप भी एक सफल ब्लॉगर बन जाएंगे।
Table of Contents
Toggle
आज के समय में हर कोई चाहता है की उसे का टाइम में घर बैठे ही सब कुछ Online ही Google पर ही सब कुछ मिल जाये तो वह इंटरनेट का इस्तेमाल करना ही बेहतर समझता है Website के भी बहुत से प्रकार होते है जो आगे इस लेख में मै आपको बताऊंगा क्यूंकि आपको एक Website Kaise Banaye इससे पहले ये भी पता होना जरुरी होता है की Website क्या होती है ?
आप जितना ज्यादा मेहनत अपनी वेबसाइट पर करोगे उतना ही अच्छा आपके लिए रहेगा आप ये सोच रहे होंगे की Website बनाने के लिए तो हमें Coding का भी Knowlage होना जरुरी है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है जिस तरीके से मैं आपको बताऊंगा उसके लिए आपको एक भी Coding की जरुरत नहीं पड़ेगी बस आप मेरे बताये गए Steps को Follow करना और इस लेख को अच्छे से पढ़ना अगर आपको लगे की मेने कोई गलत Information दी है तो आप मुझे Comments में बता सकते हैं
तो चलिए जानते है की Website Kaise Banaye
Website क्या है ?
Website एक ऐसा डिजिटल स्थान है जहा पर लोग अपनी बहुत सी जानकारी लिखकर या किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए इस्तेमाल करते है जहा अलग अलग तरह के पेज होते है जो एक दूसरे से जुड़े होते है Website के द्वारा हम कोई भी जानकारी कुछ पल में ही हासिल कर सकते है ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा हमे बहुत सी Problems का Solution बड़ी आसानी से मिल जाता है आज के टाइम में Website बहुत ही जरुरी प्लेटफार्म बन गया है जो हर काम आता है और हर कोई इसका उपयोग करता है।
Website कैसे काम करती है?
आप भी सोच रहे होंगे की आखिर एक Website काम कैसे करती है
Website को चलाने के लिए हमे कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे :-
1. Webhosting
Webhosting एक इंटरनेट पर ही दिया जाने वाला space है जिस पर हमारी Website का जो भी Data होता है वह रहता है उसके लिए हम Webhosting का इस्तेमाल करते है।
2. Domain
Domain भी हमारी Website का एक महत्वपूर्ण अंग होता है हम जो भी Website बनाने जा रहे है उसके लिए हमें नाम की तो जरूरत रहती है हमारी वेबसाइट का जो भी नाम होता है उसको हम Domain बोलते है।
3. Webpage
जैसे की किसी भी किताब को लिखने के लिए हमें पेज की जरुरत होती है उसी तरह हमें वेबसाइट बनाने के लिए भी Page की जरुरत होती है हर एक Page पर हम अलग अलग जानकारी लिख सकते है।
4. हाइपर Link
जैसे की नाम से ही प्रदर्शित हो रहा है की ये किसी भी पेज को एक दूसरे से जोड़ने का काम करते है एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिए हमें Link का इस्तेमाल करना पड़ता है।
Website कितने प्रकार की होती है।
Website Kaise Banaye इससे पहले आपको ये भी जानना बहुत जरूरी है की आखिर Website कितने तरह की होती है क्यूंकि आप एक Blogger बनने जा रहे हो तो आपको इतना तो पता जरुरी है तो यहाँ मै आपको बता दी की Website भी कई तरह की होती है
यहाँ Website के प्रकार दिए हुए है :-
1. स्टेटिक Website
स्टेटिक Website वो वेबसाइट है जो बदलती नहीं है मेरे कहने का मतलब है की इनका जो भी कन्टेन्ट है वो समय समय पर बदलता नहीं रहता है
और ये Website लगभग जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई जाती है जैसे की किसी भी बड़ी कंपनी के बारे में जानकारी प्रदान करना।
2. डायनेमिक Website
इस प्रकार की Website नके कंटेंट अक्सर बदलती रहते है और ये लगभग उपयोग करता के इंटरेक्शन पर निर्भर करता है।
जैसे की सोशल मीडिआ प्लेटफार्म ,ब्लॉग इत्यादि।
3. ई -कॉमर्स Website
इन Website का उपयोग अक्सर की भी डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट को बेचने के लिए किया जाता है।
जैसे की Amazon, Flipkart, Myntra इत्यादि।
4. ब्लॉग Website
Blog भी एक Website होती है जिस पर कोई भी लेख के द्वारा जानकारी दी जाती है।
आप जो इस समय लेख पढ़ रहे है ये भी एक Blog वेबसाइट ही है।
5. पोर्टफोलियो Website
इन Website पर अक्सर डिज़ाइनर, कलाकार, डेवेलपर अपने काम को दिखने के लिए इस्तेमाल करते है।
6. लैंडिंग पेज
ये एक ऐसा पेज होता है जो किसी भी तरह के उत्पाद को बढ़ावा देने के काम में लिया जाता है।
7. सोशल मिडिया Website
इस तरह की Website के बारे में तो आप जानते ही होंगे इनके द्वारा लोगो को एक दूसरे से जोड़ने का काम किया जाता है।
जैसे की Twitter , Instagram, Facebook इत्यादि।
8. Video Sharing Website
ये वो Website होती है जिनपर लोग अपनी जानकारी Video के द्वारा लोगों तक पहुंचाते है जैसे की Youtube इत्यादि
क्यों बनाएं अपनी खुद की Website ?
आखिर हमें एक Website क्यों बनानी चाहिए देखिये आजकल हमारी इस डिजिटल दुनिया में हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है तो हर कोई इंसान यही चाहता है की वह बहुत ही कम समय में अधिक जानकारी ले सके या बहुत काम समय में घर बैठे ही किसी भी चीज को खरीद सके उसको कही भी बाहर जाने की जरुरत न पड़े इसलिए वह हमारे द्वारा बनायीं गयी Website का इस्तेमाल करके घर बैठे ही कुछ मिनटों में ही अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते है।
एक वेबसाइट के द्वारा हम अपने किसी भी व्यवसाय को पूरी दुनिया में दिखा सकते है।
एक वेबसाइट के द्वारा हम हमारी कोई भी जानकारी एक दूसरे से साझा कर सकते है।
एक वेबसाइट से हम हमारे व्यवसाय को 24 घंटे में किसी भी समय बेच सकते है।
Website बनाने के लिए हमें क्या क्या जरुरी है ?
Webhosting :-हमें हमारी Website बनाने के लिए Internet पर Space (जगह ) की जरुरत पड़ती है जिसे Webhosting कहा जाता है।
Webhosting खरीदने के लिए भी बहुत से platform होते है जैसे की Hostinger, Godaddy, etc.
Domain :-हम जो भी Website बनाने जा रहे उसके लिए हमें वेबसाइट का नाम भी रखना पड़ेगा हमारी Website का जो नाम होता है जिससे की हमारी वेबसाइट की पहचान होती है उसे ही Domain कहा जाता है।
Website बिल्डर या CMS (कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम)
ये एक ऐसा टूल है जिस से की हम हमारी वेबसाइट को बनाते है इसके द्वारा ही हम हमारी Website को एक अच्छा Look प्रदान करते है जिस से की हमारे द्वारा बनायीं गयी वेबसाइट अच्छी और सूंदर दिखती है।
जैसे :-WordPress, Wix, Shopify जैसे बहुत से टूल होते है जिनका उपयोग आप वेबसाइट बनाने के लिए कर सकते है।
Website का उद्देश्य निश्चित करें।
Website बनाने से पहले हमें ये भी सोचना है की हमें वेबसाइट किसके लिए बनानी है जैसे की ब्लॉग, बिजनेस, या फिर ई-कॉमर्स इत्यादि।
अभी आप लोग जान गए होंगे की एक प्रॉपर Website को Run कराने के लिए हमें क्या क्या जरूरी होता है।
तो दोस्तों अब हम Website बनाना सीखते है 0 से Hero Leval तक आपको बताऊंगा की आप अपनी खुद की Website Kaise Banaye
Step By Step जानते है Website Kaise Banaye
स्टेप 1. Domain Name कैसे खरीदें
दोस्तों ये तो आप जान गए होंगे की Domain क्या होता है फिर भी मै आपको बता दू की Domain हमारी Website का नाम होता है उसे ही हम डोमेन के नाम से जानते है
और मै आपको बता दू की आप जो भी डोमेन नाम अपनी Website के लिए चुनते हो वो एक ऐसा नाम होना चाहिए जो की आसान हो और आपके Niches (जिस पर आप ब्लॉग लिखोगे ) उसके आधार पर ही होना चाहिये
ताकि हम बहुत सारे Topic आगे चलकर लिख सके
Domain नाम चुनने के लिए भी आपको Hostinger बहुत ही बेहतर विकल्प है ये आपको बहुत ही बेहतर और One Year फ्री Domain नाम Provide करवाता है
स्टेप 2. Website के लिए होस्टिंग कैसे चुने
एक Website बनाने के लिए हमें एक Space की जरुरत पड़ती है जिसपर हमारी जो Website होती है उस पर हमारे द्वारा जो भी Image, Photos Upload की जाती है
उनके लिए हमें स्पेस खरीदना पड़ता है जिसको हम Hosting बोलते है
और हम जो Hosting खरीदने वाले है वो एक ऐसी Hosting होनी चाहिए जिस से की हमारी Website बिलकुल भी Load न ले और जल्दी Open हो सके क्योंकि जो भी User हमारी Website पर Visit करेगा उसको कोई भी प्रॉब्लम न आये और वो हमारी Website को खुलने से पहले ही Skip करके न चला जाये इसलिए हमें एक Hosting चाहिए होती है
Hosting खरीदने के लिए कौन कौन से Platform होते है
जैसे :- Hostinger, GoDaddy, Bluehost, SiteGround, HostGator, DreamHost
और भी बहुत से प्लेटफार्म है जिस से आप Hosting खरीद सकते है
इनमे जो मै आपको Suggest करूँगा वो है Hostinger
क्योंकि Hostinger एक बहुत ही अच्छी और काम कीमत पर आपको Hosting Provide करती है जो आपके बजट के हिसाब से बहुत ही बेहतर रहती है
अगर आप WebHosting खरीदने जा रहे हो तो मई आपको बता दू की आप एक BIggener हो आपको अब्भी नयी Website बनानी है तो आप होस्टिंग का कोनसा Plan खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा
पहला :- Single Plan
दूसरा :- Premium Plan
तीसरा :- Business Plan
चौथा :- Cloud Startup Plan
इनमे से एक Biggener के लिए सबसे Best Plan जो रहता है वो है :-Premium Plan
Premium Plan में भी आपको अलग अलग Time Period पर Hosting Provide करता है
महीने का ,एक साल का , दो साल का और चार साल का।
इनमे से आपको सबसे बेस्ट Plan जो आपके लिए रहेगा वो रहेगा एक साल या दो साल का Plan क्यूंकि अभी आप Website स्टार्ट करने जा रहे हो तो आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है इसलिए आप Premium Plan का One Year या Two Year जो आपको सही लगे वो खरीद लें।
Premium Plan में क्या क्या Benifit मिलेगा ?
One Free Domain ( For One Year )
100 websites
Managed WordPress Hosting
100 GB SSD storage
Hostinger Website Builder
Free domain (₹749.00 value)
Free automatic website migration
Free email
Unlimited free SSL
Weekly backups
Starter WooCommerce
Free CDN
और भी बहुत से ऐसे फीचर हैं जो इस Plan में आपको मिलते है। ये आपके ये आपके लिए एक बहुत ही बेहतर प्लान रहने वाला है इसलिए आप इस प्लान को खरीद सकते है।
स्टेप 3: CMS इंस्टॉल करें
CMS (Content Management System) का परिचय
CMS या Content Management System एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जो यूज़र्स को वेबसाइट या ब्लॉग पर कंटेंट बनाने, मैनेज करने और मॉडिफाई करने की सुविधा देता है, बिना किसी कोडिंग नॉलेज के। CMS का उपयोग वेबसाइट्स पर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, और अन्य कंटेंट को एडिट और अपडेट करने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से नॉन-टेक्निकल लोग भी आसानी से वेबसाइट को मैनेज कर सकते हैं।
CMS की मुख्य विशेषताएं:
यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस: इसका मतलब होता है की ये आसानी से समझ सकता है और ये बहुत ही सरल होता है इसको समझने के लिए आपको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती और आप काम समय में ही इसको समझ सकते हो न इसको सीखने के लिए आपको कोई भी Paid Course करने की जरूरत नहीं पड़ती है आप इसको इस्तेमाल करते हो तो कोई चांस नहीं है आपसे कोई गलती हो जाएगी इसलिए यह User Friendly Interface है।
टेम्पलेट्स और थीम्स: ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है ये एक पहले से ही बनाये गए डिज़ाइन होते है जो हमारे उस ब्लॉग या साइट को रूप देते है
लेकिन उनके बीच कुछ अंतर होते हैं:
1. टेम्पलेट्स (Templates):ये एक पहले से बनाया हुआ डिज़ाइन होता है जो की कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से इसको अपने हिसाब से बदल सकता है और अपने अनुसार इसको एक न्य लुक प्रदान कर सकता है।
2. थीम्स (Themes):थीम्स एक ऐसा एलिमेंट है जो की हमारी पूरी साइट को ही लुक प्रदान करता है इसमें रंग , फॉन्ट स्टाइल, बटन, और अन्य विज़ुअल एलिमेंट्स शामिल होते हैं। इसमें भी User अपने हिसाब से इसमें डिज़ाइन कर सकता है।
मल्टीपल यूज़र एक्सेस (Multiple User Access):-इसका मतलब ये है की अगर हम एक ही साइट या एक ही Software को अलग अलग जगह से एक से ज्यादा लोग इस्तेमाल करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है और इसको करने से एक दूसरे को कोई परेशानी भी नहीं होती इसलिए ये बहुत ही आसानी से Multiple User Access प्रदान करता है।
SEO फ्रेंडली: इसका मतलब ये है की ये एक पूरी तरह से गूगल SEO के हिसाब से बनाया गया है ताकि वह गूगल सर्च इंजन के हिसाब से Rank Karne में आसान हो सके SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है, और SEO फ्रेंडली का मतलब होता है कि वेबसाइट के विभिन्न पार्ट को इस प्रकार व्यवस्थित किया गया हो कि वह सर्च इंजन के एल्गोरिदम के अनुरूप हो और अधिक ट्रैफिक ला सके।
मॉड्यूल्स (Modules) और प्लगइन्स (Plugins):- ये दोनों ही अलग अलग तरह से काम करते है ये सॉफ्टवेयर की भी काम में सहायता प्रदान के लिए उपयोग में लिए जाते है और इनमे भी कुछ अंतर होते है
1. मॉड्यूल्स (Modules):मॉड्यूल्स आमतौर पर मुख्य सॉफ़्टवेयर का हिस्सा होते हैं और उसकी कार्यक्षमता को विस्तार देते हैं।मॉड्यूल्स आसान रूप से कार्य कर सकते हैं लेकिन मुख्य सिस्टम के साथ जुड़े होते हैं।
2. प्लगइन्स (Plugins): ये एक बहुत ही छोटे छोटे से सॉफ्टवेयर होते है जो ब्लॉग में या पोस्ट में बहुत ही हेल्प करते है हम बिना की platform के Plugins का इस्तेमाल नहीं कर सकते है इन्हें एक प्रकार के ऐड-ऑन के रूप में देखा जा सकता है जो विशेष उपयोग के मामलों या कार्यों के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं।
मल्टीमीडिया सपोर्ट:मल्टीमीडिया सपोर्ट का मतलब होता है किसी सिस्टम, सॉफ्टवेयर, या वेबसाइट में कई प्रकार के मीडिया (जैसे कि टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो, ग्राफिक्स, एनीमेशन आदि) को सपोर्ट करना या इस्तेमाल करना। यह विशेष रूप से उस फीचर या सुविधा को दर्शाता है जिससे यूजर्स एक से अधिक प्रकार की सामग्री को एक ही प्लेटफार्म पर देख सकते हैं या इंटरैक्ट कर सकते हैं।
CMS (Content Management System)की भूमिका :-
ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो की User को बिना की कोडिंग जानकारी के बहुत ही आसानी से समझ आ जाता है इसमें टेक्स्ट एडिटर, इमेज, वीडियो आदि अपलोड करने के टूल्स होते हैं।
Website निर्माण को सरल बनाना:
इसके द्वारा हम हम बहुत ही आसानी से एक बहुत ही बेहतरीन साइट का निर्माण कर सकते है और बहुत काम समय में हम अपनी खुद की एक साइट को Social Media पर दाल सकते है।
Website डिज़ाइन को आसान बनाना:
इसपर हम जैसा चाहे अपनी साइट को डिज़ाइन कर सकते है अपने हिसाब से ही इसमें कलर दे सकते जिस से की हमारी साइट बहुत ही सूंदर और बेहतरीन लगने लगती है।
Website बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म
WordPress: ये एक अफोर्डेबल कीमत पर मिलता है और सबसे बेहतर ये सॉफ्टवेयर है इसको हम बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है कोई भी कोडिंग की जरुरत नहीं होती है इसमें हम बहुत ही आसान और बिना किसी परेशानी के एक अछि साइट बना सकते है।
WordPress के अलावा और भी प्लेटफार्म है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है जैसे :-Joomla, Drupal, Shopify, Magento
अगर मै आपको बताऊं तो आपको WordPress का ही Use करना चाहिए क्योंकि ये आज के टाइम में सबसे अच्छा और सस्ता है।
तो दोस्तों आप लोग जान गए होंगे की एक Professional Website के लिए हमें किन किन चीजों की जरुरत पड़ती है
Website Kaise Banaye चलिए Start करते है
Website बनाने की प्रक्रिया
Hosting ख़रीदे :- आपको सबसे पहले तो होस्टिंग खरीदने की जरूरत पड़ेगी जैसा की मेने आपको बताया Hostinger एक सबसे बेहतर और आपके लिए अच्छी Hosting रहेगी क्यूंकि ये आपको एक अच्छा और सस्ता Plan Provide करवाता है जैसे ही आप प्लान Purchase करते हो उसके बाद आपको Hosting पर Login करना पड़ता है।
Domain नाम :- Hosting खरीदने के बाद आपको एक अच्छा सा Domain नाम लेना पड़ेगा Domain आप जानते होंगे की क्या होता है Domain एक आपकी Website का नाम होता है आपने देखा होगा की जब भी आप Google पर कुछ भी सर्च करते हो उसमे नाम के आगे .com, .in, .org, .net लगे होते यही हमारी साइट का मेन Domain कहलाता है तो आपको सबसे पहले जिस भी Country को टारगेट करना है उसके हिसाब से ही अपना Domain नाम चुने
Domain पर WordPress Insttal करें:-
अपने Domain नाम पर आपको CMS (WordPress ) Insttal करना पड़ेगा जैसे ही आप एक नया Domain नाम लेंगे उसपर आपको wordpress insttal करना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आप अपनी Website बनाना चाहते हो तो आपको WordPress का सहारा लेना पड़ेगा क्यूंकि इस से आपको बहुत ही आसान तरीके किसी Coding Website बना सकते हो और मैं आपको बता दूँ की इस से अच्छा Platform आपके लिए कोई नहीं रह सकता इसकी वजह मई आपको पहले ही बता चूका हु। ध्यान से देखकर ही आपको अपने डोमेन पर WordPress इंस्टाल करना है
अपने Domain पर WordPress कैसे Insttal करते है इसके लिए आपको Youtube पर बहुत ही बेहतर तरीके से बताया गया है इतना काम करने के बाद आप अपने WordPress को अच्छे से Setup कर लें
Website का SEO कैसे करें :-
जब आपका Domain पर WordPress Insttal हो जाता है जो एक बहुत जरूरी बात मैंआपको बता दूँ की आपको WordPress की बहुत सारी छोटी छोटी Settings होती है जो की आपकी Site के लिए बहुत ही ज्यादा Helpful होती है जिस से की आपकी Site को रैंक करने में भी बहुत मदद मिलती है ये Settings कौन कौन सी होती है
1. Best Theme का चुनाव करे
सबसे पहले तो आपने जो भी Topic अपनी Website के लिए चुना है उसके आधार पर ही आपको Theme का चयन करना पड़ेगा क्यूंकि कुछ Theme ऐसे होते है जो की अलग अलग प्रकार की Post के लिए Design किये होते है मानलो आपका Niche (Topic) News से Related है तो आपको उसके अनुसार ह थीम का चयन करना पड़ेगा क्यूंकि अगर आपने अलग Theme को Set कर लिया या लगा लिया तो वो देखने में भी बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी जिस से की आपकी Audience को भी अच्छा नहीं लगेगा और वो आपकी साइट या पेज से Skip करके निकल जाएगी इसलिए Best Theme का चुनाव करना भी बहुत ज्यादा जरुरी है क्यूंकि एक Theme ही है जो आपकी Site को बेहतर Look प्रदान करती है आपकी Site का ढांचा एक Theme के तय आप एक सबसे बेस्ट और अपनी Niches के हिसाब से ही थीम का चयन करे।
2. Website के Pages बनाएं
हमें एक Website बनाने से पहले ये जानना बहुत जरुरी है की एक बेहतर WebSite के लिए कौन कौन से Pages बनाना जरुरी होता है अब आप सोच रहे होंगे की ये Pages होते क्या है मैं आपको बतादूँ की जब भी आगे चलकर आप एक अच्छे Blogger बनोगे और आप अपनी वेबसाइट को Google Adsence Apruve के लिए Aply करोगे तो आपको इन पेजेज की जरुरत पड़ती है इनके बिना आपकी Site Apruve नहीं हो पायेगी
Kitne Site Pages जरूरी होते है?
देखिये दोस्तों एक बेहतर और अच्छी Website में कुछ Important Pages बनाना बहुत जरुरी होता है
जैसे की About Us, Contect Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Condition
3. Important Pulgins Insttal करना।
इसके बाद आपको जो जरुरी काम करना है वो है Plugin Insttal करना आपको अपनी साइट को Boost करने के लिए बहुत से plugins की जरुरत पड़ती है
Plugins क्या होते है ये शायद आपको पहले ही बता चूका हूँ फिर भी आपको एक बार बता देता हूँ Plugins एक बहुत ही छोटे छोटे से Software होते है जो आपकी Website और आपकी Blog Post को Rank करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करते है ये समझ लीजिये की इनके बिना आप Google पर रैंक कर ही नहीं सकते हो इसलिए आपको कुछ बहुत Important Plugin को जरूर Insttal करना होता है कुछ Best Plugin होते है जो आपको आगे चलकर बताऊंगा वैसे तो आजकल इ ही काम को करने के बहुत से Plugins आ गए है लेकिन कुछ Plugin सबसे बेस्ट और बढ़िया होते है जिनके बारे में मई आपको बताऊंगा।
दोस्तों आपको Plugins के नाम बता देता हु जो आपके लिए Most Important है बाकि इनके बारे में मई पूरी जानकारी अगले लेख में दूंगा की कोनसे Plugins का क्या काम होता है आप लोगों को जो Plugin इंस्टाल करने है वो है
1. Disable Gutenberg
2. Wp Super Cache
3. Elementor
4. Rankmath SEO
5. Sitekit by Google
6. Classic Editor
7.Smush
ये सबसे जरुरी Plugin है जो आपको सबसे पहले अपने WordPress में डालने है इनके बिना आपका किया हुआ सारा काम बेकार हो सकता है।
Website पर Blog Post कैसे डालें
सबसे पहले जिस Topic पर आप अपनी पोस्ट लिखने जा रहे हो उसके लिए एक Unique सा Title डालें जो की Atrective हो और आपकी Audionce को Click कराने वाला हो क्यूंकि गूगल Search में आपकी Post का Title सबसे ज्यादा Metter करता है आपके Title को देखकर ही आपकी Post पर क्लिक आते है आपकी पोस्ट को Open किया जाता है तो टाइटल अच्छा होना चाहिए।
आप Blog पोस्ट लिखने के लिए Elementor या Clasic Editor का उपयोग कर सकते है आपको अपनी Blog पोस्ट को Proper Heading के साथ Write करना है आप अगर H1, H2, H3, H4 का उपयोग नहीं करते हो तो Google आपकी पोस्ट को समझ नहीं पायेगा और आपकी Post को Index नहीं कर पायेगा
इसलिए आपको अपनी Post को Google SEO के हिसाब Write करना पड़ेगा इसलिए SEO को ध्यान में रखते हुए अपनी Post को Write करें।
आपको अपनी Post का जो Main Keyword होता है उसको अपने Title में Add करना जरूरी है
Blog Post में Keyword कितने जगह Add करना चाहिए ?
एक Proper Blog Google SEO के हिसाब से लिखने के लिए आपको Keyword पूरी Post में काफी जगह Add करना पड़ता है मैं आपको बता दूँ की Keyword कहाँ कहाँ Add करना पड़ता है
1. Post Title में
2. Focus Keyword में
3. Frist पैराग्राफ में
4. Post की Subheading में
5. अगर आपकी Blog Post 1000 Word की है तो कम से कम 10 बार आपका Keyword Add करना Most Important होता है।
इसके आलावा आपकी पोस्ट में इमेज भी ऐड करना जरुरी है जो की आपकी पोस्ट के अनुसार ही हो जो आपकी Post का Topic है उसी से मिलता हुआ Image आपको अपनी Post में Add करना जरूरी होता है और ये Image आपको आपकी POst के Frist पैराग्राफ के बाद Add करना होता है और इस इमेज में आपको Alt Text में अपना मैन Keyword ऐड करना होता है
अगर मेरे बताये अनुसार आप अपनी Blog Post को लिखते हो तो आपकी Post जल्दी रैंक करेगी। और जितना हो सके आप अपनी Post में अपने Topic Keyword के अनुसार पूरी जानकारी देवे क्यूंकि अगर जानकारी पूरी नहीं दोगे तो गूगल आपको Rank नहीं करेगा और आप Rank नहीं कर पाओगे।
Conclusion और F & Q डालें :-
जब आप अपनी ब्लॉग Post लिख लेते हो तो आखिर में Conclusion (निष्कर्ष )और F & Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ) जरूर डालें क्युकी ये आपकी Post को Google के हिसाब से Rank करने के लिए बहुत जरूरी होते है इनको डालने से ही आपका एक Unique Post लिखा जाता है
इतना सब कुछ अपनी Post में लिखने के बाद ही अपनी Post पूरी होती है इसके बाद आप Post को Publis कर सकते है
निष्कर्ष :-
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी समझ में आ गयी होगी आपने जाना की Website Kaise Banaye तो मेने आपको इस लेख में पूरी जानकारी दे दी है उसके हिसाब से अगर आप अपनी Website बनाओगे तो आप जल्दी ही एक Successful Blogger बन सकते हो देखिये Google में Rank करना इतना मुश्किल नहीं होता जितना आप लोग सोच रहे है अगर आप अपनी Post को Proper Google SEO के हिसाब से लिखोगे तो आप
जल्द ही Google पर Index हो जाओगे और जल्दी Rank करने लगोगे
People also ask ( F & Q )
1. डोमेन नाम (Domain Name)यह आपकी वेबसाइट का पता होता है जिसे लोग ब्राउज़र में टाइप करते हैं। जैसे, **www.example.com**।
2. वेब होस्टिंग (Web Hosting)यह वह सर्वर है जहां आपकी वेबसाइट की सभी फाइलें स्टोर होती हैं और जिसे इंटरनेट पर एक्सेस किया जाता है।
3. वेबसाइट बिल्डर या CMS (Content Management System)
दोस्तों मै आपको बता दूँ की Website को आप एक फ्री प्लेटफार्म पर बभी बना सकते है लेकिन अगर आप थोड़ा Invest करोगे तो आपको बहुत सारा फायदा मिलता है
एक Profasnol Website में कुछ खर्चा आता है जैसे
डोमेन नाम: ₹500 – ₹1000 प्रति वर्ष
वेब होस्टिंग: ₹2000 – ₹5000 प्रति वर्ष (शुरुआती प्लान)
CMS (जैसे WordPress): मुफ्त (लेकिन प्रीमियम थीम या प्लगइन्स के लिए अतिरिक्त खर्च)
थीम और डिज़ाइन: ₹2000 – ₹7000 (फ्री भी उपलब्ध)
- होम पेज: वेबसाइट का परिचय और मुख्य जानकारी।
- अबाउट पेज: आपके या आपके व्यवसाय के बारे में जानकारी।
- सर्विस/प्रोडक्ट पेज: आपकी सेवाओं या उत्पादों का विवरण।
- ब्लॉग पोस्ट्स: जानकारीपूर्ण और SEO-अनुकूल कंटेंट।
- कॉन्टैक्ट पेज: संपर्क जानकारी और फॉर्म।
- FAQs: सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर।
Website एक सूचनाओं का जाल है इस पर अलग अलग तरह की सूचनाएं दी जाती है इस लिए इसको हम “अंतरजाल स्थल” भी कह सकते है
सही डोमेन एक्सटेंशन चुनें: सामान्य डोमेन एक्सटेंशन जैसे .com, .in, .org आदि।
- उदाहरण: example.in
हाइफ़न का प्रयोग न करें: हाइफ़न से बचें, क्योंकि यह टाइप करने में कठिन हो सकता है।
- उदाहरण: best-laptops-india.com