दोस्तों आज के डिजिटल युग में Mobile से Email Id एक बहुत जरूरी उपकरण बन गया है जैसे की आपको पता ही होगा की आज हम कोई भी प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का कोई अकाउंट बनांते है तो हमें Email id की जरूरत पड़ती है चाहे हमे किसी से कोई संपर्क करना हो , कोई सोशल मीडिया अकाउंट बनाना हो या किसी को कोई भी Document भेजना हो हमें Email Id का इस्तेमाल करना ही पड़ता है
Table of Contents
ToggleEmail Id हर जगह जरूरी है आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की आप Gmail पर अपना खुद का Mobile से Email Id कैसे बनाये वो भी बिलकुल आसान तरीके से तो दोस्तों इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना और मेरे बताये Step को Follow करना।
Email Id क्या होती है और इसकी ज़रूरत क्यों है?
Email Id एक डिजिटल पता होता है जिसका इस्तेमाल हम ऑनलाइन कही भी कर सकते है और हमे बहुत सी जगह पर इसका इस्तेमाल करना पड़ता है Email Id के बिना आप किसी भी प्रकार की सुविधा जैसे नेटबैंकिंग ,सोशल मीडिया या कोई भी Website बनाना हो या आपको अपना Youtube Channel बनाना हो आदि किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाओगे Mobile से Email Id बनाना बहुत ही आसान है इसको आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में बना सकते हो।
Mobile से Email Id बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ती है ?
Mobile –Email Id बनाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन की जरुरत पड़ेगी
Internet – Email Id बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट भी होना जरुरी है
Address –Email Id बनाने के लिए आपको आपका पता यानि आपके घर का पता भी डालना पड़ता है
Name –Email Id बनाने के लिए आपको नाम भी डालना पड़ता है
Gmail पर Mobile से Email Id कैसे बनाये ?
Gmail एक बहुत ही पॉपुलर Email प्लेटफार्म है ये Google के द्वारा ही संचालित किया जाता है इस पर Email Id बनाना बहुत आसान है नीचे दिए गए Step को Follow करे।
Step 1. Gmail एप्लीकेशन डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google App Store या Apple App Store से Gmail एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है
Step 2. Gmail App खोले और Creat Account चुने
अब आपको Gmail एप्लीकेशन को खोलना है उसमे आपको नीचे दिए गए Create Account पर क्लिक करना है और इसके बाद “My Self ” को चुने।
Step 3. अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें
इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होती है जैसे नाम,पता ,उम्र ,लिंग आदि।
Step 4. यूजरनाम और पासवर्ड डालें
इसके बाद आपको अपनी पसंद के हिसाब से अपना यूजर नाम भरना होता है यही आपका पहचान नाम होगा जैसे Yourname @Gmail. com इसके बाद आप एक बहुत ज्यादा मजबूत सा पासवर्ड सेट करे जो की किसी को भी न बताये।
Step 5. मोबाइल नंबर जोड़े
इसके बाद आपको नंबर जोड़ना होता है आप एक ऐसा मोबाइल नंबर जोड़े जो की आपका पर्मानेंट मोबाइल नंबर हो और हमेशा चालू रहे क्यूंकि भविष्य में कोई भी Email Id में दिक्कत होती है तो आपका यही मोबाइल नंबर काम आता है।
Step 6. Google की Term & conditions को स्वीकार करें
इसके बाद आपको Google द्वारा दी गयी Term & Conditions को स्वीकार करना होता है इनको आप अस्वीकार न करे ऐसा करते ही आपकी Email Id बनकर तैयार हो जाती है
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से Mobile से Email Id बना पाओगे आज के समय में Email Id होना बहुत ज्यादा जरुरी हो गया एक Email Id आपको हर एक प्लेटफार्म पर जरूरत पड़ती है आज आपने जाना की कैसे आप 5 मिनट में अपना Email Id बना सकते है उम्मीद करता हु मेरे द्वारा बताये गए Step को Follow करके आपने अपना Email Id बना लिया होगा।
Mobile से Email Id कैसे बनाये ( सवाल - जवाब )
Email का मतलब क्या होता है?
ईमेल एक इंटरनेट के द्वारा कंप्यूटर या अन्य उपकरण से ऑनलाइन पत्र भेजने का एक तरीका है Email का पूरा नाम Electronic Mail है
ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है?
ईमेल का मतलब इलेक्ट्रोनिक मेल है और जीमेल का मतलब गूगल मेल है ईमेल क्लाइंट या किसी प्लेटफार्म जैसे Yahoo mail, Gmail, Hotmail आदि के बिना काम नहीं करता है बल्कि Gmail एक Email सेवा प्रदान करता है जो की यूजर को एक Email Id के साथ एक खता बनाने की आज्ञा देता है
1 दिन में कितने ईमेल भेजे जा सकते हैं?
Gmail के Profasstinol खातों से एक दिन में लगभग 500 मेल भेज सकते है वैसे आप अलग अलग खातों से 2000 से 3000 मेल तक भी भेज सकते हो।
एक नंबर से कितने मेल बनाए जा सकते हैं?
मै आपको बता दूँ की आप एक मोबाइल नंबर से लगभग 10 ईमेल खाते बना सकते हो और अपना पासवर्ड भूल जाने पर उस नंबर से रिकवर भी कर सकते हो।