आज के समय में हर कोई Youtuber बनना चाहता है मै आपका ये सपना पूरा करने में आपकी मदद करूँगा मै आपको बताऊंगा की 2025 में Youtuber Kaise Bane और जल्दी success कैसे पायें क्योंकि आज कल बहुत सारे लोग Online Earning कर रहे है कुछ Youtube से तो कुछ लोग अपनी खुद की Website बनाकर घर बैठे पैसा कमा रहे है यही चाहता है की वह भी एक Successful Youtuber बनें और जल्दी पैसे कमा सके लेकिन नए Youtuber अकसर बहुत सारी गलतियां कर देते हैं अगर आप भी अपना एक नया Youotube चैनल बनाना चाहते हैं या चैनल बना रखा हैं लेकिन आपका चैनल भी Grow नहीं हो रहा है तो बहुत सी ऐसी गलतियाँ होंगी जो आप लोग कर रहें होंगे तो चलिए दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा की आप भी 2025 में Youtuber Kaise Bane
दोस्तों आप भी अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ करना चाहते हो आप भी चाहते हो की आप भी दूसरे Youtuber की तरह लाखों रुपये कमायें लेकिन मै जानता हूँ की आपको निराशा ही हाथ लगती है देखिये दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं हैं की आपका Youtube चैनल Grow नहीं होता तो कभी हो भी नहीं सकता सबसे पहले तो आपको अपने अन्दर का जूनून हैं उसने बरकरार रखना होगा और अपने अन्दर Consistancy बनाना बहुत महत्वपूर्ण है अगर आपको अपने आप पर ही विश्वास नहीं होगा तो आप कुछ नहीं कर सकते।
आज आपको मै जो जानकारी दूंगा उसको Focus करके आप अपना एक 100 % Successful Youtube चैनल बना पाओगे और दूसरे Youtuber की तरह लाखों रुपये कमाने का सपना पूरा कर पाओगे इस लेख में मै आपको A To Z पूरी जानकारी दूंगा तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़े ताकि आपका Career भी Bright हो और आपके घर में खुशियां आये।
चलिए जानते है:-

2025 में Youtuber Kaise Bane
अगर बहुत दिनों से आपका भी सपना है की Youtube से पैसा कमाएं और अपनी हर छोटी बड़ी जरुरतों को पूरा करें। तो मेरे द्वारा बताये गए सारे Steps को Follow करें। बहुत जल्दी ही आप कामयाबी हासिल कर पाओगे।
1 . Youtuber बनना क्यों चाहते हैं? ये जानें की 2025 में Youtuber Kaise Bane
सबसे पहले तो आपको ये सोचना है की आपको Youtuber क्यों बनना हैं और अंदर तक जानने की कोशिश करें की 2025 में Youtuber Kaise Bane मै जानता हूँ की हर कोई अपनी ज़िंदगी को एक जगह नहीं रखना चाहते है हर कोई पैसे कमाने के लिए ही Youtuber बनना चाहता है ताकि वो भी दूसरों की तरह अपने माँ पापा के सपनो को पूरा कर सके आपको भी अपना जो जूनून है उसको साथ लेकर चलना है।
लेकिन आपको मै बता दूँ आपको शुरू में ये बिलकुल भी नहीं दिमाग में रखना की आपको Youtube चैनल Start करते ही एक महीने में पैसे कमाने लग जाओगे ऐसा कभी नहीं हो पायेगा।
क्यूंकि जहां पैसा है वहाँ मेहनत भी करनी पड़ती है।
तो आपको बताना चाहूंगा की 2025 में Youtuber Kaise Bane आपको भी कम से कम 1 Year मेहनत करनी होगी।
अगर अपनी मेहनत के साथ साथ आप मेरे बताये गए Top 10 Tricks का Use करोगे तो मै आपसे Promise करता हूँ आपको 2025 में Youtuber बनने से कोई नहीं रोक सकता।
2. Best Topic/Niches का चुनाव करें।
सबसे पहले तो आपको ये सोचना हैं की आप जो Youtube चैनल बनाने जा रहें है उसका Topic/Niches क्या है क्योंकि एक बेहतर Topic/Niches होगा तो ही आपकी वीडियो Viral होती है अगर आपकी Video एक अच्छे Topic पर नहीं होगी तो आपकी Video को बहुत कम Audience देखना पसंद करेगी ।
दूसरी एक बहुत Important बात जो आपको ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी हैअगर ये बात नहीं ध्यान में रखोगे तो आप नहीं जान पाओगे की 2025 में Youtuber Kaise Bane
जिस भी Topic/Niches पर आप Video बना रहे हैं उसी के आधार पर आप अपने Youtube चैनल का नाम रखें।
क्योंकि जो आपके चैनल पर Viewer आएंगे वो आपके चैनल नाम को देखकर ही समझ जाते है की इस चैनल पर किस Type के Content डाले गये हैं तो आपके Youtube चैनल का Unique नाम होना भी बहुत जरूरी हैं।
3 . Topic Compitition का पता करें।
जिस भी Topic/Niches पर आप अपना Youtube Video बनाना Start करने वाले हैं पता करें की उस पर Youtube पर कितना Compitition हैं देखिये कुछ Topic/Niches ऐसे होते हैं जिनपर Compitition थोड़ा ज्यादा होता है।
जैसे की Tech , Review ,etc . तो Video बनाने से पहले Compitition का पता करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता जिस हिसाब का आपके Video का Topic/Niches होगा उसी हिसाब से आपका जो Video है वो Grow होगा।
Click And Now:-
2025 में Youtuber Kaise Bane
4 . Video की Quality का ध्यान रखें।
आप जो भी Video बना रहें हैं उसकी Quality अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अगर आपके Video की Quality अच्छी नहीं होगी तो जो भी दर्शक आपकी Video पर एक बार आएगावो Video को पूरा Watch ही नहीं करेगा और ना ही आपके चैनल को Subscribe करेगा तो आप तो Grow करने से पहले ही Flop हो जाओगे।
2025 में Youtuber Kaise Bane इसका जवाब आपको इस पुरे लेख में मिल जायेगा।
5 . Consistancy रखना भी बहुत जरूरी हैं।
तो दोस्तों जैसा पता है 2025 में Youtuber Kaise Bane हमारा Topic है आप सब भी जानते हो की पाने के लिए हमें थोड़ा तो इन्तजार करना पड़ता हैं तो बात अगर करे Youtube की तो यहाँ भी आपको थोड़ा Wait करना पड़ेगा।
अगर आपने आज अपना नया चैनल बनाया है तो आपको Consistancy रखना पड़ेगा अगर आप Consistancy रखोगे तभी आप Success हासिल कर पाओगे।
6 . Atrectiv Thumbnails बनाना जरुरी हैं।
दोस्तों आप Youtube शुरू करने जा रहें है आपको Thumbnails के बारे में तो पता ही होगा की क्या होता है जब भी कोई आपकी Video को Open करता है तो वो आपकी Video का जो Image दिखाई दे रहा होता है उसको देखकर ही आपकी Video पर Click करता है।
तो आप लोग ये ध्यान रखे की आप जो भी Thumbnails बना रहे है वो बहुत ही ज्यादा Clickable होना चाहिए Audience का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाला होना चाहिए अगर आपका Thumbnail अच्छा नहीं होगा तो भी आपकी Video Open ही नहीं करेगा।
जितना ज्यादा Atrective आपका Thumbnail होगा उतना ही ज्यादा आपके View आने के चान्स बढ़ेंगे।
तो दोस्तों इस बात का खास ध्यान रखें।
Thumbnails Design करने के आजकल बहुत सी Application आती है जिनकी Help से आप बहुत ही सूंदर Thumbnails Design कर सकते है।
जिस प्रकार का आपकी Video में Content है उसी के आधार पर आपका Thumbnail होना चाहिए ऐसा न हो की आपकी Video में कुछ और दिखाया गया है और आपका Thumbnails किसी और Topic को दर्शाता हो।
अगर ऐसा आप करोगे तो आपके Viewer पर Negitive असर पड़ता है वो आपके चैनल को बिना Subscribe किये ही आपकी Video को बिना देखे ही Skip कर देगा।
तो आप ऐसा बिलकुल भी न करे।
7 . Video Uploding का समय निर्धारित करें।
आप जो भी Video Upload करोगे उसका हर रोज एक ही समय निश्चित होना बहुत जरुरी है क्योंकि Youtube को भी पता रहता है की आप हर रोज सही समय पर Video अपलोड कर रहे है या नहीं और आपके जो Subscriber है वो भी आपकी आने वाली वीडियो के इंतजार में रहते है।
आप चाहते हो की 2025 में Youtuber Kaise Bane तो दोस्तों सही समय पर वीडियो अपलोड करना बहुत ही जरुरी रहता है।इस बात का आप लोग खास ध्यान रखें।
8 . youtube par famous kaise ho जाने।
अगर आपको Youtube पर जल्दी Famous होना है और अपने चैनल पर जल्दी Grow करना है तो आप Shorts का सहारा ले सकते है । Shorts एक Video का ही पार्ट रहता है परन्तु उसकी Timing कम रहती है।जैसे की आजकल लोग बहुत ज्यादा Bussy रहते है तो उनको जो भी थोड़ा सा समय मिलता है तो उस लोग Shorts को देखना पसंद करते है ।अगर आप भी Short Video Upload करोगे तो आपके जल्दी Famous होने के आसार रहते है।
इसलिए आप Shorts भी अपने Youtube चैनल पर पोस्ट करते रहे इसका आपको बहुत ज्यादा Benifit होगा।
9 . Youtube Channel के लिए Top 10 Do और Dont
Do
* Viewer के Comments पढ़ते रहे और समय पर उनका Reply करें।
*समय समय पर Video डालते रहें।
*जिस प्रकार की Video आपके दर्शक देखना चाहते है उनको जरूर Upload करें।
* Youtube के Algorithm को ध्यान में रखकर Video डालें।
* कोशिश करे की आपकी हर Video पहले वाली Video से अच्छी होनी चाहिए।
*अपनी Video ऐसी बनाएं की कोई भी अपनी Family के साथ भी उसको देख सके।
*ऐसी कोई भी Video Upload ना करे जिस से समाज में हिंसा की भावना उत्पन हो Youtube के SEO का खास ध्यान रखें।
*अलग अलग Topic पर Video न डालें।
*जितना हो सके आप अपनी Video को Social Media पर Share करते रहें।
Dont:-
*अपने Youtube चैनल को Parmot करने के लिए कोई भी ThirdParty App का Use न करें।
*अपने चैनल पर कोई भी गलत या Nagetive Video न Upload करे।
*अपने Subscriber को Ignore न करे।
* अपनी Video में बार बार चैनल को Subscribe करने का न बोलें।
*अपनी Video में किसी दूसरे का Content न Use करें।
*ऐसा न हो की आप Copyright Content का खास ध्यान रखें।
* Thumbnails में गलत Information न दें।
*अपने ही Device से अपनी Video को न देखें।
* Video Uploding का समय अलग अलग न रखें।
*हर बार एक ही तरीके की Video Upload न करें।
10 . Youtube SEO की पूरी जानकारी लें।
Youtube SEO क्या है ?
आप चाहते हो की 2025 में Youtuber Kaise Bane तो आपको पता होना बहुत जरुरी है की YouTube SEO में आपके चैनल के पेज और प्लेलिस्ट को ऑप्टिमाइज़ करना और शीर्षक, विवरण, टैग, मेटाडेटा में कीवर्ड का उपयोग करना शामिल है ताकि वीडियो YouTube खोज परिणामों में उच्च रैंक प्राप्त कर सकें इससे व्यूज़ बढ़ते हैं दर्शकों की सहभागिता बढ़ती है और अंततः चैनलों को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद मिलती है।
YouTube खोज इंजन अनुकूलन (SEO) के लिए हमारी व्यापक मार्गदर्शिका में हमारे विशेषज्ञ इसके कई लाभों एक प्रभावी रणनीति बनाने के तरीके YouTube SEO सर्वोत्तम प्रथाओं और आपके चैनल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए सबसे उपयोगी टूल पर चर्चा करते हैं।
अगर आप एक बहुत ही अच्छी Video बना रहे है और उसको Upload कर रहे है फिर भी आपकी Video Viral नहीं हो रही है तो इसका मुख्य कारण Youtube SEO की जानकारी न होना है क्योंकि अगर आपको Youtube SEO के बारे में पता नहीं होगा और आप Video को Upload करते है तो आपको उसका कोई भी फायदा नहीं होने वाला आपको Youtube SEO को समझना आपके लिए बहुत जरुरी है अगर आप 2025 में एक Succes Youtuber बनना चाहते हो।
निष्कर्ष
आज आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की 2025 में Youtuber Kaise Bane अगर आप इन सभी स्टेप्स को Follow करोगे तो आपको एक Succesful Youtuber बनने से कोई नहीं रोक सकता।अपने सपनो को साकार बनायें और अपने माँ पापा और भाई बहनो को भी खुशियाँ दें।आशा करता हु मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी।अगर आपको लगता है की मेरे इस Blog Content से आपको कोई भी Help मिली हो तो कृप्या मुझे Comments में जरूर बताएं।
अगर आपको कुछ भी समझ न आया हो और आपको कोई और भी Youtube के बारे में जानकारी चाहिए तो हमें जरूर बताये हमे आपकी मदद करके बहुत ज्यादा ख़ुशी होगी।
2025 में Youtuber Kaise Bane ( FAQ)
इस लेख को Follow करें और Consistancy बहुत जरुरी है।
Youtube पर जल्दी Famous होने के लिए आपको बहुत सी बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे :-Video Quality ,Atrective Thumbnails ,No Copyright Content etc.
देखिये मै आपको बताना चाहूंगा की ये Metter नहीं करता की कोई Special Category का चैनेल ही ज्यादा Viral होता है अगर आपका Content अच्छा होगा तो आप कोई सा भी Video Content बनाएं आप भी जल्दी Grow कर सकते है।
क्यों नहीं ?
आपकी कोशिश और आपका जूनून आपको 2025 में Succesful Youtuber बना सकता है बस ध्यान रखे की अपने लक्ष्य को न भूले और इंतजार करे एक दिन ऐसा आएगा की आपका हर सपना आपके हकीकत बन कर आपके सामने आएगा।
देखिये अगर आप एक चैनल बना रहे है तो ध्यान रखे की आप पहले अच्छे से Deside करले की आपको कोनसे Topic पर काम करना है और आपको किस चीज़ में ज्यादा Interest है आप उसी Topic पर अपना चैनल बनाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
1 thought on “2025 में Youtuber Kaise Bane। जल्दी पैसे कमाने के TOP 10 तरीके कमायें 1 लाख हर महीने।”